साल 1912 में डूबा टाइटैनिक तो सभी को याद ही होगा. इस पर बनी मूवी ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था और सबसे ज्यादा ऑस्कर पुरस्कार भी अपने नाम किया. अब करीब 112 साल बाद टाइटैनिक से भी 5 गुना बड़ा क्रूज शिप समंदर में उतारा गया है. रॉयल कैरेबियन कंपनी ने इस क्रूज का नाम ‘आइकन ऑफ द सी’ रखा है. बीती 27 जनवरी को यह शिप अपने पहले सफर पर निकल भी चुका है.
‘आइकन ऑफ द सी’ की विशालता के अलावा और भी कई खासियत है. लेकिन, आपको जो बात सबसे ज्यादा चौंकाएगी वह है इसका किराया. दुनिया की इस अनोखी क्रूज यात्रा के लिए आपको अंडमान के टूर पैकेज से भी कम खर्चा करना पड़ेगा. इस क्रूज ने अपनी पहली यात्रा 7 दिनों के लिए शुरू की है, जो पोर्ट ऑफ मियामी से शुरू हुई है.
खासियतों से भरी पड़ी है यह शिप
इस क्रूज की विशालता की बात करें तो 365 मीटर लंबा है, जिस पर 20 डेक बनाए गए हैं और 7,600 यात्रियों को लेकर सफर पर निकला है. इस पर 7 वॉटर वेज और 7 स्वीमिंग पूल बनाए गए हैं. इसके अलावा 40 रेस्तरां और बार भी हैं. बीबीसी के मुताबिक, यह क्रूज टाइटैनिक से 5 गुना विशाल है. इसे तैयार करने में करीब 16 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आया है.
कितना है टूर का पैकेज
‘आइकन ऑफ द सी’ अपने 7 दिन के पहले सफर पर निकला है. इसके किराये की बात करें तो अंडमान के 7 दिन के टूर पैकेज से भी सस्ता पड़ता है. इस क्रूज पर इंटीरियर लुक वाली केबिन लेने पर 1,723 डॉलर (1,43,009) रुपये का भुगतान करना पड़ता है. मेकमाईट्रिप की वेबसाइट के मुताबिक, अंडमान की 7 दिन की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 1,58,772 रुपये चुकाने पड़ते हैं. इसमें फ्लाइट का किराया शामिल नहीं है.
अन्य केबिन का अलग किराया
इस क्रूज पर जाने के लिए अगर आप आउटसाइड वाली केबिन लेते हैं तो 2,008 डॉलर (करीब 1,66,664 रुपये) चुकाने पड़ेंगे. इसके अलावा बालकनी की केबिन चाहते हैं तो 2,292 डॉलर (करीब 1,90,236 रुपये) का खर्चा आएगा, जबकि कोई यात्री सुइट बुक करना चाहता है तो उसे 3,245 डॉलर (2,69,335 रुपये) का भुगतान करना होगा.
2 साल की बुकिंग फुल
इस क्रूज का किराया सस्ता होने की वजह से ही अनाउंस होने के बाद से ही लोग बुकिंग के लिए टूट पड़े. आलम ये है कि क्रूज पर इंटीरियर लुक वाली केबिन बुक कराने के लिए आपको 2 साल का इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, 24 जनवरी 2026 से पहले की सारी बुकिंग फुल हो चुकी है. हां, अगर कोई 3,245 डॉलर (2,69,335 रुपये) खर्च करने को तैयार है तो उसे 30 मार्च की बुकिंग मिल सकती है.