इंटेलिजेंस ब्यूरो में 677 पदों निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

0
31
इंटेलिजेंस ब्यूरो में 677 पदों निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

हर व्यक्ति इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाना चाहता है। गृह मंत्रालय (MHA) ने असिस्टेंट सिक्योरिटी (SA)-मोटर ट्रांसपोर्ट (ड्राइवर) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। MHA की आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in, से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को इन पदों की आवश्यकता होगी। इन पदों के लिए आवेदन 14 अक्टूबर हो से शुरू गई है.

 

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2023 : पशु परिचर के 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जाने वैकेंसी डिटेल

 

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 677 पदों को भरना होगा। इसके लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 14 अक्टूबर, 2023 को आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 13 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम पाना चाहते हैं तो निचे दिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

 

IB से रिक्त पदों की संख्या

IB Job भर्ती में 677 पदों को भरना है। इनमें से 315 मल्टीटास्किंग कर्मचारियों और 362 सिक्योरिटी असिस्टेंट-मोटर परिवहन पदों के लिए आरक्षित हैं।

 

IB पद के लिए आवश्यक योग्यता

उम्मीदवारों को आईबी भर्ती योग्यता मानदंडों को पूरा करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहिए।

 

intelligence bureau recruitment 2023

 

क्या आयु सीमा है?

सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। जबकि मल्टीटास्किंग स्टाफ की अधिकतम आयु 25 वर्ष है।

 

IB Bharti के लिए ऐसे आवेदन करें

Mha.gov.in, IB की आधिकारिक वेबसाइट है।

मुख्य पृष्ठ पर आईबी पर क्लिक करें।

नया पेज खुलेगा। लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए अपने आप को पंजीकृत करें।

ईमेल आईडी या फोन नंबर से प्राप्त पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

आवेदन पत्र भरें।

निर्धारित आकार और फॉर्मेट में अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले अपनी श्रेणी का भुगतान करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करें।

 

IB फॉर्म भरने का शुल्क

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

 

ये भी पढ़ें-LIC की शानदार पॉलिसी, हर दिन बचाएं सिर्फ 296 रूपये, एकमुश्त मिलेंगे 60 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here