इस तरीख को जारी हो जाएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, उससे पहले निपटा ले ये जरुरी काम

PM Kisan Yojana : किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों को हर चार महीने में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये मिलते हैं। फ़िलहाल , किसानों के खाते में  14 किस्त आ चुके  हैं। नवीनतम अपडेट के अनुसार, किसानों के खाते में 15वीं किस्त नवंबर से पहले ही जारी हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें-लिवर के लिए शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये 5 चीज, आज ही बना लें दूरी

 

इन शर्तों को पूरा करना होगा

यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको कुछ करना होगा। भूलेखों का अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग और ईकेवाईसी को पीएम किसान पोर्टल पर तुरंत पूरा करें। इसके लिए किसान pmkisan.gov.in नामक आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड भी देखें। इस दौरान जांच की गई कि कहीं कोई गलत जानकारी नहीं भरी गई है। अगर ऐसा है, तो तुरंत सही कर लें।

इसलिए अगली किस्त अटक सकती है

ई-केवाईसी के अलावा, अन्य कारणों से आपकी आगामी किस्ते देरी हो सकती हैं। आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। जैसे गलत जेंडर, नाम, आधार नंबर या पता आदि। आप किस्त से भी वंचित रह सकते हैं। इसके अलावा, खाता नंबर गलत होने पर आगामी  किस्तों से वंचित रह सकते है  ऐसे में, पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन विवरण में गलत जानकारी को सुधारें।

 

यहाँ किसान से संपर्क करें

PM किसान योजना से जुड़े किसी भी मुद्दे पर किसान pmkisan-ict@gov.in पर अपना ईमेल आईडी भेज सकते हैं। PM Farmers Scheme के हेल्पलाइन नंबर 155261 है, या 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092।

 

ये भी पढ़ें-यहां 6000 रुपये से भी कम में मिल रहा 5000mAh बैटरी वाला ये धाकड़ फोन, खरीदने का है शानदार मौका

By Rakesh Kumar

Rakesh is the author of ujaagarnews.com who has many years of writing experience. Rakesh is a wonderful writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Rakesh is one of the best in his team of writers. One who writes great content with great interest. Rakesh has many followers who love to read Rakesh content. We can see his interest in the articles written by Rakesh. We can see his content on ujaagarnews.com. Rakesh is one of the best writers.