जनवरी में छुट्टियों की भरमार..14 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays in January 2024 :  जल्द ही साल 2023 समाप्त होने वाला है और नया साल 2024 शुरू हो जाएगा, जिसके लिए महज कुछ दिन का समय ही बाकी है. जनवरी 2024 के शुरू होने से पहले आप बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. जनवरी महीने में भी बैंक की कई दिनों की छुट्टियां हैं. अगर आपको भी ब्रांच जाना है तो बता दें कि जनवरी में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक की तरफ से पहले ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

 

ये भी पढ़ें-Google Pixel 7a पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने के लिए मची होड़, आज ही करें ऑर्डर

 

रिजर्व बैंक ने बताया है कि जनवरी महीने में पूरे 14 दिन की छुट्टी रहेगी. इसमें 1 जनवरी से लेकर के 26 जनवरी तक की छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा महीने के रविवार और शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा इन 14 दिनों की छुट्टियों में राज्य की भी कई छुट्टियां शामिल हैं. आइए चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट –

 

जनवरी 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट-

>> 01 जनवरी, 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

>> 07 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

>> 11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.

>> 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

>> 14 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

>> 15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

>> 16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

>> 17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal की वजह से चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

>> 21 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

>> 23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

>> 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

>> 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.

>> 27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा.

>> 28 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

 

 RBI  ने जारी की लिस्ट

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

 

ऑनलाइन बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल

बैंक हॉलिडे के दिन आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें.

 

ये भी पढ़ें-पत्‍नी से मारपीट में बुरे फंसे विवेक बिंद्रा, मेडिकल रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

By Rakesh Kumar

Rakesh is the author of ujaagarnews.com who has many years of writing experience. Rakesh is a wonderful writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Rakesh is one of the best in his team of writers. One who writes great content with great interest. Rakesh has many followers who love to read Rakesh content. We can see his interest in the articles written by Rakesh. We can see his content on ujaagarnews.com. Rakesh is one of the best writers.