UP Police Constable Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से आज, 27 दिसंबर 2023 से यूपी पुलिस के 60,244 कांस्टेबल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Jio का धमाकेदार प्लान, मात्र 395 रुपये में 3 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी, Airtel-Vi पड़े फीके
हालांकि, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें. यूपी पुलिस के कांस्टेबल भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है, आप उस पर डायरेक्ट क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं. इसके अलावा बता दें कि आवेदन जमा करने के लिए आखिरी तारीख 16 जनवरी, 2024 है, जबकि अतिरिक्त, शुल्क समायोजन और आवेदन संशोधन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2024 तय की गई है.
Direct Link: UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023 Notification
यूपी पुलिस 60,244 कांस्टेबल भर्ती 2023: जानें कैसे करें आवेदन
स्टेप 1 – उम्मीदवार सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 – इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को यूपी पुलिस 60,244 कांस्टेबल भर्ती 2023 का लिंक मिलेगा.
स्टेप 4 – आप लिंक पर क्लिक करें और फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 5 – खुद को रजिस्टर करने के बाद आप लॉगिन-आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें और अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
स्टेप 6 – अंत में आप एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 7 – आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें, उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें से जनरल कैटेगरी के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024, ओबीसी के लिए 16,264, एससी के लिए 12,650 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 1,204 पद आरक्षित किए गए हैं.
UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास की होनी चाहिए.
UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदावरों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत पूरा करें और अंतिम समय तक प्रतीक्षा करने से बचें.
UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु की 1 जुलाई, 2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. इसी प्रकार, महिला उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2023 को कम से कम 18 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET) के आधार पर किया जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में चार पेपर होंगे, प्रत्येक में 150 प्रश्न होंगे. बता दें कि परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें-चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, मांगता रहा पाना, पीटने का वीडियो वायरल