जानिए चार्जर का तार हमेशा छोटा ही क्यों होता है?,…90% लोग होतें है अनजान

0
13
जानिए चार्जर का तार हमेशा छोटा ही क्यों होता है?,…90% लोग होतें है अनजान

आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं। तो जाहिर सी बात है फोन का चार्जर भी देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये गौर किया है,कि कंपनियां हमेशा चार्जर के तार को छोटा ही बनाती हैं,अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है।

कि फोन चार्जर का वायर छोटा क्यों होता है। तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक खास वजह होती है। जिससे कि हम इसका इस्तेमाल चार्जिंग पर लगातार बिस्तर पर आराम से बैठ कर नहीं कर पाते हैं। क्या आप जानतें हैइसके पीछे बहुत बड़ी वजह के बारे में

तार की लंबाई कम होने का मतलब है कि इसके फोन के SAR रेडिएशन से बचा जा सके। कुछ रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि कंपनियां ऐसा इसलिए करती हैं ताकि यूज़र्स स्मार्टफोन चार्ज करते समय उसका इस्तेमाल न करें।

साथ ही चार्जिंग चालू होने पर बात करना खतरनाक हो सकता है। लंबे केबल में ओवरहीटिंग और वोल्टेज ड्रॉप का खतरा ज़्यादा होता है, जिससे बिजली से जुड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं या डिवाइस को नुकसान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here