7 जुलाई को होगी नीट पीजी परीक्षा, ये रहीं पूरी डिटेल

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) जल्द ही एनईईटी पीजी रजिस्ट्रेशन की तारीख, एडमिशन फॉर्म और परीक्षा डिटेल जारी करेगा. 2023 के शेड्यूल के मुताबिक, NEET PG एडमिशन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी को खुल गई. कैंडिडे्टस को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in देखें. नीट 2024 के एग्जाम की तारीख फाइनल हो गई है. नीट एग्जाम 7 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

एनईईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा और पोस्ट-एमबीबीएस डीएनबी एडमिशन के लिए डिटेल के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.

मार्किंग स्कीम

NEET PG 2024 एग्जाम में तीन सेक्शन हैं. इसमें 200 मल्टिपल चॉइस के सवाल होते हैं. पेपर कुल 800 नंबर का होता है. हर सही जवाब से कैंडिट्स को चार नबर मिलते हैं. नेगेटिव मार्किग सिस्टम के बारे में जागरूक होना जरूरी हैं, जहां हर गलत जवाब के लिए एक नंबर काटा जाता है. बिना अटेंप्ट किए गए सवाल पर कोई नंबर नहीं काटा जाएगा.

ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

नेशनल मेडिकल आयोग (एनएमसी) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा विनियम, 2023 जारी किए गए हैं. विनियमन के मुताबिक राज्य या केंद्रीय परामर्श प्राधिकारियों द्वारा काउंसलिंग की जरूरत होती है और प्रत्येक सीट के लिए सभी राउंड की काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी चाहिए.

नेशनल लेवल की मेडिकल परीक्षा, NeXT (नेशनल एग्जिट टेस्ट) में एक साल की देरी होगी और इसे अस्थायी रूप से 2025 में लॉन्च किया जाएगा. पहले, परीक्षा 2023 में शुरू होने वाली थी. नए नियमों के मुताबिक, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की जगह ले ली है मेडिकल एजुकेशन (संशोधन) विनियम, 2018, मौजूदा एनईईटी पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी एडमिशन के लिए NeXT चालू नहीं हो जाती है. हाल ही में, एनएमसी ने रिसर्च एंड क्लिनिकल ​​स्किल डिवेलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए इसके द्वारा विनियमित मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट-डॉक्टरल फ़ेलोशिप पाठ्यक्रम भी शुरू किया है.

By kavita garg

Hello to all of you, I am Kavita Garg, I have been associated with the field of media for the last 3 years, my role here in Ujagar News is to reach all the latest news of the country and the world to you so that you get every information, thank you!