आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब लाइन लगाने से छुटकारा मिलेगा. क्योंकि घर बैठे मोबाइल से आप स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. आपको बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले का कोई भी नागरिक घर बैठे ही इस योजना का रजिस्ट्रेशन करवाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता है. आयुष्मान कार्ड धारक प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार का लाभ मिलेगा. इस योजना में पंजीकृत परिवार को देश के किसी भी चिन्हित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
मोबाइल से आयुष्मान कार्ड के लिए करें आवेदन
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से PM -JAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) एप डाउनलोड करें, उसके बाद एप ओपन कर लॉगिन पर क्लिक करें. आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जायें Beneficiary विकल्प चुनें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ओटीपी (OTP) डालकर लॉगिन करें.
उसके बाद एप में जो जानकारी मांगी जा रही है, उसके डालना होगा, जिसमें अपना राज्य, जिला डालना होगा और राशन कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा.
जिन सदस्यों का नाम हरा रंग में होगा. उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है और जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग में होगा, उनका कार्ड नहीं बना है. उनके नाम के सामने Do e- KYC विकल्प प्रदर्शित होगा. इस विकल्प का चयन करना होगा.
इसके बाद authentication/ सत्यापन के लिए 4 विकल्प प्रदर्शित करना होगा. जिसमें Aadhar OTP, Finger Prints, Iris Scan, Face auth ये सभी ऑप्शन को सबमिट करना होगा.
यदि आधार कार्ड में Link मोबाइल नंबर है तो Adhar OTP का चयन करें. लिंक नहीं होने पर Face auth. विकल्प का चयन करें. Adhar anthenticattan के बाद फोटो फोटो कैप्चर पर क्लिक करना होगा. जिसमें जिनका कार्ड बनाना है उसका फोटो खींचकर अपलोड करना होगा. इसके बाद अपना पता ( Address) और मोबाईल नंबर जानकारी डालकर सबमिट करना होगा.
अब आपका आयुष्मान बनाने का eKYC पूर्ण हो गया है. ये KYC ऑटो अप्रूवल हो जाएगा. जिसके बाद आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है. अगर ऑटो अप्रूवल नहीं होगा तो 5 से 7 दिन तक इंतजार करें उसके बाद कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
जानिए आयुष्मान कार्ड के फायदे
जांजगीर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन के नियमानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् बीपीएल राशन कार्ड परिवारों को 05 लाख रुपए राशि और सामान्य राशन कार्ड धारी एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए राशि तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से राज्य के पंजीकृत शासकीय और निजी चिकित्सालयों में प्राप्त की जा सकती है. वहीं, जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत 34 शासकीय चिकित्सालय और 19 निजी चिकित्सालय कुल 53 चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत है. इस संस्थाओं में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इलाज कराने हेतु मरीज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त उपचार की सुविधा दी जा रही है.