रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बने नंबर 1 कप्तान

0
13
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बने नंबर 1 कप्तान

क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जड़ा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे रोहित ने चिन्नास्वामी में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा.

36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शतक चौका जड़कर पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. मौजूदा टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में रोहित शून्य पर आउट हुए थे. लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने शतक जड़ककर जबरदस्त वापसी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here