सिविल जज के लिए निकली बंपर भर्ती,ऐसे करें फटाफट अप्लाई

सिविल जज बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये बेहद जरूरी खबर है। राज्य सरकार ने युवाओं को सिविल जज बनने का एक शानदार मौका दिया है। बता दें कि राज्य सरकार (राजस्थान) ने उच्च न्यायालय, जोधपुर में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट ( कनिष्ठ निजी सहायक – हिंदी ) के 30 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में कुल 13 पदों पर भर्ती निकाला गया है।

बता दें कि वैकेंसी में 13 पद जनरल, 6 ओबीसी, 3 एसटी, 4 एससी, 3 ईडब्ल्यूएस और 1 एमबीसी के लिए आरक्षित हैं। राजस्थान हाईकोर्ट कनिष्ठ निजी सहायक भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया इस आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर 9 फरवरी से शुरू होगी। वहीँ आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2024 तक दी गई है।

फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2024 तय की गई है। जो उम्मीदवार चयनित होंगे उन्हें दो वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा। इस दौरान उन्हें हर माह 23700 रुपये मिलेंगे। प्रोबेशन पीरियड सफलतापूर्वक पूरा कराने के बाद उन्हें पे मैट्रिक लेवल-10 के मुताबिक 33800-106700 का वेतनमान मिलेगा।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एवं कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज जरूरी।
देगी!
आयु सीमा
40 वर्ष, राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन

जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट (टाइपिंग व एफिशियंसी) से होगा। 5 फीसदी गलतियों की अनुमति रहेगी। लिखित परीक्षा की बजाय सिर्फ स्किल टेस्ट ही होगा।

शॉर्टहैंड टेस्ट 100 नंबर का होगा

हिंदी शॉर्टहैंड डिक्टेशन – 8 मिनट , 70 शब्द प्रति मिनट
कंप्यूटर पर हिंदी पैसेज का ट्रांसक्रिप्शन एंड टाइपिंग – 70 मिनट

कंप्यूटर टेस्ट (स्पीड व एफिशियंसी)

Recruitment of civil judge without written examination: स्पीड टेस्ट – 10 मिनट, 50 मार्क्स, मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स- 22.5, एससी एसटी दिव्यांग मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स – 20,
एफिशियंसी टेस्ट – 10 मिनट, 50 मार्क्स, मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स- 22.5, एससी एसटी दिव्यांग मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स – 20 (हिंदी और क्रुति देव 10 फॉन्ट का इस्तेमाल होगा।)

 

By kavita garg

Hello to all of you, I am Kavita Garg, I have been associated with the field of media for the last 3 years, my role here in Ujagar News is to reach all the latest news of the country and the world to you so that you get every information, thank you!