क‍िस्‍मत कनेक्‍शन! आप कितना कमाते हैं?,सिर्फ इतना पूछकर करोड़पत‍ि बन गई लड़की

0
11
क‍िस्‍मत कनेक्‍शन! आप कितना कमाते हैं?,सिर्फ इतना पूछकर करोड़पत‍ि बन गई लड़की

इसे कहते हैं क‍िस्‍मत कनेक्‍शन! अमीर बनने के ल‍िए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते.जीतोड़ मेहनत करते हैं, पूरा जीवन खपा देते हैं फ‍िर भी लाखों रुपये नहीं जुटा पाते. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि 27 साल की एक लड़की लोगों से सिर्फ इतना पूछकर करोड़पत‍ि बन गई क‍ि ‘आप कितना कमाते हैं?’ लोगों को जब इसके बारे में पता चला तो वे हैरान रह गए. आप भी जब उसका तरीका जानेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की रहने वाली हन्ना विलियम्स और उनके पति जेम्स डेनियल एक फोटोग्राफर हैं. 2 साल पहले उन्‍होंने देखा क‍ि सोशल मीडिया पर लोग वीडियो, रील्‍स बनाकर लोग हजारों-लाखों कमा रहे हैं. यहीं से हन्‍ना को आइड‍िया आया. दोनों ने प्‍लान किया और सड़क पर अजनबियों से सिर्फ यही पूछते हैं क‍ि ‘आप अपना खर्च चलाने के ल‍िए क्‍या करते हैं? ‘आप कितना कमाते हैं? जो लोगों के जवाब होते हैं, उन्‍हें वीडियो के माध्‍यम से सोशल मीडिया में शेयर करते हैं. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि सिर्फ इस वीडियो से हन्ना विलियम्स ने हजारों-लाखों नहीं, करोड़ों रुपये कमाए हैं.

8.24 करोड़ रुपये कमा चुकी

हन्ना विलियम्स ने बताया क‍ि सिर्फ एक साल में इसी सवाल से वह वह 1 मिल‍ियन डॉलर यानी लगभग 8.24 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं. हन्‍ना ने खुद टिकटॉक, इंस्‍टाग्राम और अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर पोस्‍ट क‍िए गए एक वीडियो में अपनी कमाई का खुलासा किया. बताया क‍ि सोशल मीडिया ब्रांड सैलरी ट्रांसपेरेंट स्ट्रीट ने उसे सबसे बड़ा विज्ञापन दिया था. नॉर्दर्न वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से स्नातक विलियम्स डेटा विश्लेषक की नौकरी करती थीं. उन्‍हें हर साल 94 लाख रुपये का पैकेज मिलता था, लेकिन 2022 में उन्‍होंने यह नौकरी छोड़ दी और सोशल मीडिया ब्रांड सैलरी ट्रांसपेरेंट स्ट्रीट के साथ कांट्रेक्‍ट साइन किया.

नौकरी छोड़ने को लेकर हम थोड़ा झिझक रहे थे

27 साल की हन्‍ना ने कहा, शुरुआत में नौकरी छोड़ने को लेकर हम थोड़ा झिझक रहे थे. लेकिन फ‍िर लगा जो कुछ होगा, हमारा होगा. नुकसान या फायदा, और हमने इस्‍तीफा दे दिया. हमें लगा क‍ि लोग यह बताना चाहते हैं क‍ि उनकी लाइफ कैसी चल रही है. पैसे कमाने में क‍ितनी दिक्‍कतें आ रही हैं. कई बार यूनिक आइड‍िया भी आ जाते हैं, जिन्‍हें हम शेयर करते हैं. इससे लाखों रुपये की कमाई हो जाती है. हन्‍ना ने कहा, मुझे नहीं पता था क‍ि ये आइड‍िया इतना कमाल का होगा. सिर्फ 2 साल में हमारे पास 27 लाख से ज्‍यादा फॉलोवर्स थे, जो नियमित तौर पर हमारी क्‍ल‍िप देखते थे. हन्‍ना और डेनियल ने सैकड़ों वीडियो बनाए हैं जिन्हें लगभग एक अरब बार देखा गया है.एक वेबसाइट भी बनाई है जो नौकरी चाहने वालों के लिए भुगतान डेटा और संसाधनों की सुविधा प्रदान करती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here