एनसीईआरटी के प्रकाशन विभाग ने असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और डीटीपी ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर होगी. एनसीईआरटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट एडिटर की 60 वैकेंसी है. जिसमें 25 अंग्रेजी 25 हिंदी और 10 उर्दू भाषा के लिए है. इसी तरह 60 प्रूफ रीडर की वैकेंसी है. जिसमें 25 अंग्रेजी, 25 हिंदी और 10 उर्दू भाषाओं के लिए है. जबकि डीटीपी ऑपरेटर की 50 वैकेंसी है. जिसमें 20 अंग्रेजी, 20 हिंदी और 10 उर्दू भाषाओं के लिए है.
NCERT Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन
असिस्टेंट एडिटर : इस पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ बुक असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर या जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही संबंधित कार्य का कम से कम पांच साल का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
प्रूफ रीडर : इसके लिए अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में ग्रेजुएट होने के साथ एक साल का अनुभव भी जरूरी है. इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 साल है.
डीटीपी ऑपरेटर : डीटीपी ऑपरेटर पदों के लिए ग्रेजुएट होने के साथ डीटीपी में एक वर्ष का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए. साथ ही सम्बन्धित कार्य का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
NCERT Recruitment 2024: कैसे करना है आवेदन ?
असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और डीटीपी ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन एनसीईआरटी के दिल्ली स्थित ऑफिस में जाकर 1 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक जाकर किया जा सकता है. इसके बाद स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा. जिसका आयोजन दो और तीन फरवरी को किया जााएगा. उम्मीदवारों को इस पते पर उपस्थित होना होगा-
प्रकाशन विभाग, NCERT, श्री अरविंदो मार्ग, नई दिल्ली – 110016.
NCERT Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट एडिटर – 80 हजार रुपये प्रतिमाह
प्रूफ रीडर – 37 हजार रुपये प्रतिमाह
DTP ऑपरेटर – 50 हजार रुपये प्रतिमाह