Home Blog Page 55

जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी तो अभी बदल लें स्मार्टफोन की ये चार Settings

0

 स्मार्टफोन की बैटरी में दिक्कत आना आम बात है. फोन में ऐप्स, ज़्यादा एक्टिविटी के कारण बैटरी की खपत जल्दी होती है, लेकिन कई बार तो हम फोन में कुछ भी नहीं कर रहे होते हैं, तब भी फोन की बैटरी काफी तेज़ी से ड्रेन हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो उसकी कई वजह हो सकती है. आइए जानते हैं कि किन तरीकों को ट्राय करके बैटरी सेव की जा सकती है….

Background Apps फौरन कर दें OFF

आपको जानकार हैरानी होगी कि फोन में एक ऐप का इस्तेमाल करने के बावजूद कई बार बैकग्राउंड में कई ऐप्स एक्टिव रहती हैं, और बैटरी खर्च करती रहती हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि आप इस तरह के ऐप्स की पहचान करके उन्हें फौरन बंद भी कर दें.

>ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की Settings में जाना होगा.

>>फिर Battery usage के ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको पता चल जाएगा कि कौन सी ऐप बैटरी का कितना इस्तेमाल कर रहा है.

>>यहां से आप App को Force Stop कर सकते हैं, नहीं तो अगर ऐप ज़रूरी नहीं है तो आप उसे अनइंस्टॉल भी किया जा सकता है.

ज़रूरत पड़ने पर ही ON करें Location

फोन में मौजूद लोकेशन सर्विस ऑन रहने पर GPS और फोन की बैटरी का इस्तेमाल करती है. कई बार हम मैप्स का इस्तेमाल करने के लिए हमे लोकेशन सेटिंग ऑन करना पड़ता है, हालांकि बाद में हम इसे बंद करना भूल जाते हैं. वहीं, कुछ एप्स भी हैं जो आपकी लोकेशन का एक्सेस लेकर इसका इस्तेमाल करते रहते हैं. इसलिए ज़रूरत पड़ने पर ही Location को ऑन करें, बाकी समय इसे OFF रखें.

Brightness को कम रखें

फोन की ब्राइटनेस कम रखने के कई फायदे हैं, जिसमें से एक बैटरी सेविंग भी है. जी हां फोन की ब्राइटनेस ज़रूरत से ज्यादा होने पर फोन बैटरी खपत बढ़ जाती है. साथ ही इससे आंखों को भी नुकसान पहुंचता है. खास बात ये है कि अब ज़्यादातर फोन में डार्क मोड आ गया है, जिससे बैटरी बचाने में काफी मदद मिलती है.

Screen Time सेट करें

स्क्रीन ऑन टाइम का मतलब होता है कि स्मार्टफोन इस्तेमाल ना होने पर स्क्रीन कितनी देर तक ऑन रहे. फोन की बैटरी की बचत करने में स्मार्टफोन के स्क्रीन ऑन टाइम का अहम रोल है. इसे कम रखकर भी बैटरी बैकअप को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप 10 या 15 सेकंड का स्क्रीन टाइमआउट लगाकर रखें, जिससे जैसे ही आप फोन पर 10 या 15 सेकेंड तक कोई एक्टिविटी नहीं करेंगे स्क्रीन बंद हो जाएगी. इससे भी आपके फोन की बैटरी सेव होगी.

ऑनलाइन सर्च और महिला ने गंवा दिए 5 लाख रुपये, भूलकर भी ना करें ये गलती

0

महाराष्ट्र की रहने वाली 48 वर्षीय महिला घर में कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं. एक दिन अचानक उन्होंने ऑनलाइन दुनिया का सहारा लेकर एक्स्ट्रा इनकम के लिए सर्च करना शुरू किया. इसके लिए उन्होंने कई वेबसाइट्स पर विजिट किया. इसके बाद उन्हें अच्छी नौकरी का ऑफर मिला, जिसमें उन्हें अच्छी सैलरी का भी ऑफर दिया.

घर बैठे काम करने का लालच

ऑनलाइन सर्चिंग के बाद उन्हें जिस जॉब का ऑफर मिला, उसमें उन्हें घर बैठे यानी वर्क फ्रॉम होम करने को कहा. यह एक Part Time Job थी, जिसकी वजह से वह घर रहते हुए होम ट्यूशन के काम को भी जारी रख सकती थीं. यह पूरा काम ऑनलाइन था और महिला को बड़ा ही आसान लगा.

Like करने का काम

स्कैमर्स ने महिला को बताया कि इस पार्ट टाइम जॉब में उन्हें कुछ ऑनलाइन लिंक प्रोवाइड किए जाएंगे. इसमें अलग-अलग सोशल मीडिया लिंक होंगे. हर एक लिंक पर क्लिक करके कमाई की जा सकती है. इसके लिए उन्हें एक Telegram ग्रुप से कनेक्ट होने के लिए कहा.

महिला का भरोसा जीतने के लिए साइबर ठगी करने वालों ने पहले 1,000 रुपये और फिर 1,400 रुपये का रिटर्न दिया. एक बार भरोसा जीतने के बाद महिला को ज्यादा कमाई का लालच दिया. इसके बाद विक्टिम 5 लाख रुपये इनवेस्ट करने को सहमत हो गई. लेकिन इनवेस्टमेंट करने के बाद उन्हें कुछ भी रिटर्न नहीं मिला और फिर उन्हें समझ आया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं.

विक्टिम को ठगी का पता चलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और फिर साइबर फ्रॉड को लेकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. बताते चलें कि वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट और सेलिब्रिटी के पोस्ट आदि को लाइक करने के बदले कमाई का ऑफर दिया जाता है. इस स्कैम के कई लोग शिकार हो चुके हैं.

ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें

 ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी लालच के चक्कर में ना आएं. दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अक्सर लोगों को एक्स्ट्रा कमाई का लालच देते हैं. कई लोग तो पार्ट टाइम जॉब के लालच में आ जाते हैं. फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.

ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी के साथ भी अपना बैंक OTP आदि शेयर ना करें. वॉट्सऐप से लेकर Text मैसेज के रूप में आने वाले पार्ट टाइम जॉब या फिर बड़े कैशबैक वाले मैसेज को नजर अंदाज करें. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, ये लिंक आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं. किसी भी QR Code को स्कैन करने से बचना चाहिए, ये एक प्रकार का स्कैम हो सकता है, जो बैंक खाता तक खाली कर सकता है.

CM योगी आदित्यनाथ से मिले रजनीकांत

0

रजनीकांत यूपी के लखनऊ शहर पहुंचे. पत्नी लता रजनीकांत भी इनके साथ मौजूद रहीं. दरअसल, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जबसे रिलीज हुई है, ऑडियन्स के सिर से इस फिल्म का फितूर उतरने का नाम नहीं ले रहा है. दो साल बाद रजनीकांत ने बड़े पर्दे पर वापसी की है तो यह धमाकेदार होनी लाजमी रही. अब क्योंकि ‘जेलर’ हिट हो गई है, तो ऐसे में रजनीकांत चार धाम यात्रा और उसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए घर से कुछ दिनों पहले रवाना हुए थे.

सीएम योगी से मिले रजनीकांत

रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद सीधा लखनऊ पहुंचे. वहां, पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. दोनों ने दोपहर 1:30 बजे साथ बैठकर फिल्म देखी. लखनऊ के फीनिक्स प्लासियो के आयनॉक्स मेगाप्लैक्स में फिल्म देखी. इसके बाद रजनीकांत, सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके रेसिडेंस पहुंचे.

खाई में गिरा आर्मी का ट्रक, 9 सैनिकों की गई जान, PM मोदी ने जताया दुख

0

लद्दाख में लेह के पास सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस ट्रक में सवार एक जूनियर कमिशन ऑफिसर और आठ जवानों की मौत हो गई. जबकि एक जवान घायल हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ. सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी. इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे. शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

लद्दाख में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि क्यारी शहर से 7 किमी दूर दुर्घटना हुई है. सेना का वाहन खाई में गिर गया था. जवान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे. भारतीय सेना ने बयान जारी किया और कहा, एक एएलएस वाहन लेह से न्योमा की ओर काफिले के साथ जा रहा था. शनिवार शाम करीब 5:45-6:00 बजे के बीच क्यारी से 7 किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया. वाहन में 10 कर्मी सवार थे जिनमें से 9 की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है.

‘राष्ट्र के प्रति सेवा याद रखी जाएगी’

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने कहा, लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ है. हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है. राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जायेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. जो लोग घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों.